धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 18 जून 2025 को वदनसिंह ने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को मुखबिर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी डिटेन कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवाजी नगर कॉलोनी का विष्णु (23) और तेलीपाड़ा वजरिया का कबीर (20) शामिल हैं। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
वृत्ताधिकारी मुनेश कुमार मीना के सुपरविजन और थानाधिकारी निहालगंज प्रमेंद्र रावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
