Home » राजस्थान » हमीर सागर तालाब में मिला व्यक्ति का शव:बीमारी के कारण लंबे समय से था परेशान, सुसाइड की आशंका

हमीर सागर तालाब में मिला व्यक्ति का शव:बीमारी के कारण लंबे समय से था परेशान, सुसाइड की आशंका

किशनगढ़ के सांवतसर इलाके में स्थित हमीर सागर तालाब में बुधवार सुबह शव मिला। पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर राजकीय यज्ञनारायण जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच में बीमारी से परेशान होकर सुसाइड की आशंका जताई जा रही है।

एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान सांवतसर निवासी छोटूलाल गुर्जर (48) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे, जिससे परेशान होकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्रीय पार्षद किशनलाल गुर्जर ने बताया कि सांवतसर मेन रोड निवासी छोटूलाल गुर्जर अविवाहित थे और अकेले रहते थे। लंबे समय से बीमार होने के कारण वे मानसिक रूप से भी परेशान थे, संभवत: इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। उनके परिवार में एक भाई और एक भतीजा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के