Home » राजस्थान » सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाक जासूस को किया अरेस्ट:डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर पाकिस्तानी हैडलर को दे रहा था खुफिया जानकारी

सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाक जासूस को किया अरेस्ट:डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर पाकिस्तानी हैडलर को दे रहा था खुफिया जानकारी

पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) इंटेलिजेंस ने एक जासूस को मंगलवार दोपहर अरेस्ट किया है। जैसलमेर के चांदन फील्ड फायरिंग रेंज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में वह मैनेजर के पद पर तैनात था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहकर गोपनीय सूचनाएं पाक हैडलर को उपलब्ध करवाता था।

पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) के आईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया- राज्य स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस राष्ट्रविरोधी एवं विध्वंसकारी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान इंटेलीजेंस की जानकारी में आया कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में संविदाकर्मी महेन्द्र प्रसाद (32) पुत्र चनीराम मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह पल्यूं अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला है।

डीआरडीओ वैज्ञानिकों व सैन्य अधिकारियों के बारे में जानकारी पाक हैडलर दे रहा था वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कॉन्टैक्ट में है। चांदन फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में मिसाइल व अन्य हथियारों के परीक्षण के काम के लिए आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों व भारतीय सेना के अधिकारियों के आने-जाने के संबंधित गोपनीय सूचनाएं पाक हैडलर को उपलब्ध करवा रहा है।

संदिग्ध महेन्द्र प्रसाद से सिक्योरिटी एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ करने और उसके मोबाइल की तकनीकी परीक्षण करवाने पर डीआरडीओ व भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं पाक हैडलर उपलब्ध करवाना पाया गया। सीआईडी इंटेलिजेंस ने आरोपी महेन्द्र प्रसाद को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के