Home » राजस्थान » सीकर में चोरी करने दूदू से बाइक पर आते थे:2 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए चोरी किए थे, दो चोरों को पकड़ा

सीकर में चोरी करने दूदू से बाइक पर आते थे:2 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए चोरी किए थे, दो चोरों को पकड़ा

सीकर में 5 दिन पहले जाट बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शातिर चोर है। इनके खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दूदू में दबिश देकर पकड़ा। एक आरोपी फरार है।

कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- मामले में दो आरोपी श्योजीराम उर्फ सोजी (33) निवासी सुनाडिया,दूदू और रामलाल बागरिया (33) निवासी गागरडू दूदू को गिरफ्तार किया गया है। श्योजीराम पर पूर्व में 11 और रामलाल पर 6 मामले दर्ज हैं।

सीसीटीवी में नजर आए थे चोर

चोरों ने 8 अगस्त की सुबह सीकर में तबेला गेट के पास संजय कुमार व मुकेश कुमार की दुकान और पताशा की गली में स्थित बजरंगलाल की दुकान के शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी। चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक बाइक पर तीन चोर नजर आए थे।

पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की। इसके बाद पुलिस ने लगातार शहर और आरोपियों के आने-जाने के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए। ऐसे में पुलिस ने फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दूदू इलाके में दबिश दी। यहां से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

बता दें कि यह चोर इतने शातिर हैं कि चोरी करने के लिए अपने साथी सुरेश के साथ बाइक पर सीकर आए। यहां उन्होंने बाइक से ही रैकी की। उन्होंने चोरी किए गए रुपए से एक बाइक खरीदी। उस बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी दोपहर के समय रैकी करते हैं। जिस शहर में चोरी करनी हो वहां स्टेशन और बस डिपो एरिया के आसपास ही आराम करते हैं।

ताले और शटर तोड़ने के लिए जिन औजारों का इस्तेमाल करते हैं उन्हें दोपहर के समय ही ऐसी जगह छुपाते हैं जहां से पास में इन्हें चोरी करनी हो। इस पूरी वारदात के खुलासे में पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दिलीप और दिनेश की विशेष भूमिका रही। जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के