Home » राजस्थान » जयपुर में लोहे की रॉड से युवक पर हमला, VIDEO:धोखे से बुलाया घर के बाहर, हाथ-पैर की तोड़ी हड्डियां

जयपुर में लोहे की रॉड से युवक पर हमला, VIDEO:धोखे से बुलाया घर के बाहर, हाथ-पैर की तोड़ी हड्डियां

जयपुर में लोहे की रॉड से एक युवक पर कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। धोखे से घर के बाहर बुलाकर हमलावरों ने लोहे की रॉड से युवक पर ताबड़तोड़ वार किए। हाथ-पैर की हड्डियां तोड़कर लहूलुहान हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। हॉस्पिटल में घायल युवक का इलाज चल रहा है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर FIR दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

एसआई लेखराज ने बताया- श्रीराम की नांगल स्थित अग्रसेन नगर निवासी आदित्य (25) पर जानलेवा हमला किया गया। वह बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने का काम करता है। घटनाक्रम के मुताबिक, 12 अगस्त की शाम वह अपने घर पर था। शाम करीब 4 बजे परिचित विशाल माडया उसके घर आया। मेन गेट खोलने की आवाज सुनकर आदित्य ने बाहर आने पर उसे विशाल माडया खड़ा दिखा। बातचीत के बहाने विशाल उसे अपने साथ घर के बाहर रोड पर ले आया। विशाल के तीन-चार साथी लोहे की रॉड लेकर उसकी तरफ दौड़ते हुए आए। उसके कुछ समझने से पहले ही लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पड़ोसियों के निकलने पर भागे हाथ-पैरों पर लोहे की रॉड से हमलावरों से जमकर वार किए। लहूलुहान हालत में आदित्य बचाने के लिए शोर मचाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोसी अपने घरों से बाहर निकले। लोगों को घरों से बाहर निकले देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। रोड पर गंभीर हालत में पड़े आदित्य को परिजनों ने तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने हाथ-पैर की हड्डियां टूटने पर आदित्य का ऑपरेशन किया। घर के पास लगे CCTV फुटेज में हमलावरों की करतूत कैद हो गई। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित के पिता की ओर से हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बयान नहीं देने पर लिया बदला हॉस्पिटल में एडमिट आदित्य का कहना है- आरोपी विशाल के परिवार मेंबर को वह ताइक्वांडो सिखाता है। कुछ दिनों पहले फीस देने के लिए विशाल ने उसे मिलने बुलाया था। बाइक पर बैठकर जाते समय अनजान 5-6 लड़कों ने रोक लिया। लड़कों ने बाइक रुकवाकर विशाल के साथ जमकर मारपीट की। विशाल की ओर से पुलिस में गवाह बनकर बयान देने के लिए उसे कहा गया। लड़कों के नाम बताकर बयान देने का दबाव बनाया था। बयान देने से मना करने पर बदला लेने की नीयत से उस पर कातिलाना हमला किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों की वीसी के माध्यम से हुई बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की डॉ.किरोडी लाल मीणा के कार्यों की करी सराहना न्यूज इन राजस्थान जयपुर