Home » राजस्थान » बीकानेर » 79 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में बीएसएफ की कोडेवाला आउट पोस्ट का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दौरा

79 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में बीएसएफ की कोडेवाला आउट पोस्ट का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दौरा

79 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में बीएसएफ की कोडेवाला आउट पोस्ट का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दौरा

न्यूज इन राजस्थान बीकानेर/जयपुर(सुनील शर्मा)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे जवान अपने अदम्य शौर्य,साहस और बल से बर्फीली वादियों-तपते मरुस्थल सहित देश के हर कोने में दिन-रात मुस्तैदी से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ अनुशासित व देश सेवा में समर्पित दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बलों में से एक है।वे हमारी सीमा पर तस्करी,घुसपैठ जैसे अपराधों को भी मुस्तैदी के साथ नाकाम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार बीएसएफ कार्मिकों व उनके परिवारजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 79 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में खाजूवाला के कोडेवाला आउट पोस्ट (सीमा चौकी) पर बीएसएफ के जवानों को संबोधित कर रहे थे।साथ ही मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएसएफ जाबांजों के बीच आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता व गर्व की अनुभूति हो रही है।इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल 1 दिसंबर 1965 को अपनी स्थापना से ही भारत-पाकिस्तान व भारत-बांग्लादेश की दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है।बीएसएफ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अद्भुत कार्य किया।उन्होंने जवानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए बधाई दी।


बीएसएफ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी कर रही उल्लेखनीय कार्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीएसएफ का स्थानीय लोगों,संस्थाओं तथा प्रशासन के साथ तालमेल बना रहता है तथा वे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। बीएसएफ जवान युवाओं में नशे के दुष्प्रभाव,कुरीतियों के प्रति जागरूकता, विभागीय भर्तियों के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कार्यक्रमों से सीमावर्ती आबादी को लाभान्वित कर रहे हैं।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने हाल ही में मरुभूमि में साढ़े छह लाख पौधे लगाकर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में देशभर में स्वच्छ भारत अभियान,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान,एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किए गए।उसी से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान शुरू किया गया है,जिसमें इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 9 करोड़ 12 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने अर्द्ध सैनिक बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में उठाए ठोस कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना के साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों के आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।जिससे आज हम रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं।साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को काफी मजबूत बनाया गया है।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे मजबूत सेनाओं में से एक भारतीय सेना है।सीमा सुरक्षा बल में पुरुष जवानों के साथ ही महिला जवान भी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम कर रही हैं।

भारत-पाक सीमा पर कोडेवाला सीमा चौकी का किया दौरा
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोडेवाला पोस्ट का दौरा किया एवं दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पोस्ट पर एंटी ड्रोन सिस्टम तथा रक्षा उपकरणों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने जवानों एवं अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए फल वितरित किए।मुख्यमंत्री को महिला प्रहरियों ने रक्षा सूत्र भी बांधे।

इस दौरान केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा,सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (राजस्थान फ्रंटियर) एमएलगर्ग,विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे।

newsinrajasthan
Author: newsinrajasthan

NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों