Home » राजस्थान » घर में बने होद में डूबने से लड़की की मौत:बर्तन धोने के लिए पानी निकालते समय पैर फिसला, राखी बंधवाने गए हुए थे माता-पिता

घर में बने होद में डूबने से लड़की की मौत:बर्तन धोने के लिए पानी निकालते समय पैर फिसला, राखी बंधवाने गए हुए थे माता-पिता

पाली में एक 16 साल की लड़की की घर में बने पानी के होद में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार पाली शहर के केशव नगर निवासी 16 साल की ममता पुत्री मदनलाल बुधवार शाम को घर में बर्तन धोने के लिए होद से पानी निकाल रही थी। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह होद में गिर गई।

माता-पिता लौटे तो नहीं मिली बेटी हादसे के समय उसके माता-पिता केशव नगर में ही अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने गए हुए थे। रात करीब 9 बजे लौटे तो बेटी को नदारद देख इधर-उधर ढूंढा। होद के पास जाकर देखा तो उसमें ममता नजर आई। तुरंत उसे बाहर निकालकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। इधर बेटी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों की वीसी के माध्यम से हुई बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की डॉ.किरोडी लाल मीणा के कार्यों की करी सराहना न्यूज इन राजस्थान जयपुर