पाली में एक 16 साल की लड़की की घर में बने पानी के होद में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के केशव नगर निवासी 16 साल की ममता पुत्री मदनलाल बुधवार शाम को घर में बर्तन धोने के लिए होद से पानी निकाल रही थी। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह होद में गिर गई।
माता-पिता लौटे तो नहीं मिली बेटी हादसे के समय उसके माता-पिता केशव नगर में ही अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने गए हुए थे। रात करीब 9 बजे लौटे तो बेटी को नदारद देख इधर-उधर ढूंढा। होद के पास जाकर देखा तो उसमें ममता नजर आई। तुरंत उसे बाहर निकालकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। इधर बेटी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
