Home » राजस्थान » राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों से छात्रसंघ चुनाव फिर से शुरू करने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यहां गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर जबरन आमरण अनशन तुड़वा दिया। इसके बाद शुभम ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर सोमवार से आमरण अनशन जारी था। गुरुवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अनशन पर बैठे छात्रों को अनशन खत्म करने के आदेश दिए। इस पर छात्रों की पुलिस से बहस हो गई। लगभग 30 मिनट तक पुलिस और छात्रों की बहस जारी रही। इस दौरान शुभम को हिरासत में लेने को लेकर छात्रों की पुलिस से मामूली झड़प भी हो गई।

दोपहर 2:40 पर पुलिस शुभम को हिरासत में लेकर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गई। जहां पुलिस की टीम ने लिक्विड ड्रिप की मदद से शुभम का आमरण अनशन खत्म करवाया। इसके बाद दोपहर 3:40 पर शुभम को पुलिस ने छोड़ दिया।

छात्र नेता बोले- यूनिवर्सिटी प्रशासन चुनाव नहीं कराने की सलाह दे रहा

छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा- राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आम छात्रों से एडमिशन फीस के साथ चुनावी शुल्क भी वसूला था। इसके बाद से ही छात्र पिछले लंबे वक्त से यूनिवर्सिटी चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन हमारी जायज मांग को सुनने की जगह सरकार को चुनाव नहीं कराने की सलाह दे रहा है।

शुभम को एम्बुलेंस SMS हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जबरन उनका अनशन तोड़ा गया।
शुभम को एम्बुलेंस SMS हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जबरन उनका अनशन तोड़ा गया।

शुभम ने कहा कि इस बार छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र न सिर्फ यूनिवर्सिटी बल्कि, सड़कों पर उत्तर भी विरोध जाता चुके हैं। यूनिवर्सिटी से पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी रहे सांसद-विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भी सरकार से चुनाव की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। मैं भूख हड़ताल पर बैठा तो मुझे भी जबरन उठाकर मेरी हड़ताल को खत्म करवाया गया है।

मैं यहां रुकने वाला नहीं हूं, जब तक राजस्थान की पर्ची सरकार राजस्थान के लाखों युवाओं की आशा के अनुरूप छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू नहीं करेगी, मेरा आंदोलन जारी रहेगा। आम छात्रों के साथ मिलकर एक बार फिर पुरजोर ढंग से हम अपनी वाजिब मांग को रखेंगे।

शुभम के समर्थकों की यूनिवर्सिटी में पुलिस से हल्की झड़प भी हो गई।
शुभम के समर्थकों की यूनिवर्सिटी में पुलिस से हल्की झड़प भी हो गई।

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर छात्रों का समर्थन किया

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई जबरदस्ती को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुभम के समर्थन में पोस्ट की।

अशोक गहलोत ने लिखा कि – छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अनशन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस द्वारा जबरन बलपूर्वक वहां से उठाना निंदनीय है। लोकतंत्र में धरना, प्रदर्शन, अनशन अपनी बात सरकार के सामने रखने के लोकतांत्रिक तरीके हैं। राज्य सरकार को बल प्रयोग की बजाय इन छात्रों से बात कर समाधान निकालना चाहिए।

शुभम पिछले 2 महीने से चुनाव की मांग को लेकर आंदोलनरत है।
शुभम पिछले 2 महीने से चुनाव की मांग को लेकर आंदोलनरत है।

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले लंबे वक्त से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां NSUI से जुड़े छात्रों ने मुख्यमंत्री की बारात निकल छात्र संघ चुनाव की मांग की थी। तो वहीं ABVP से जुड़े छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाल अपना विरोध जताया था। इसके साथ ही कुछ छात्र जल समाधि, तो कुछ छात्र जमीन समाधि में बैठ चुनाव की मांग भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कोई फैसला या सहमति नहीं बन पाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों