अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के महासचिव,पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक,लोक लाडले जनजन की आँखों के तारे सचिन पायलट का जन्मदिन ऐतिहासिक रहा,जन्मदिन का कार्यक्रम सांवरिया सेठ के दर्शन कर कई मंत्रीगण, विधायक,कार्यकर्ताओ के साथ मनाया गया जिसमे उनके प्रेमी,कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी ने जन्मोत्सव का बेहतरीन कार्यक्रम के द्वारा सचिन पायलट के प्रति विश्वास एवं प्यार उमड़ कर सामने आया।ठीक इसी क्रम में सचिन पायलट के पसंदीदा एवं आत्मीयता से से जुड़े झालावाड़ के पूर्व दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने सचिन पायलट को जन्मदिन गौ सेवा करके एवं श्रमिको के साथ फल मिठाईयां बांट कर सचिन पायलट जी को शुभकामनाएं दी।संजीव वर्मा ने बताया की जनजन की आँखों के तारे सचिन पायलट जी का जन्मदिन आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मना रहा है हर बार की तरह हम झालावाड़ में भी गौ सेवा करते हुए श्रमिको के बीच जन्मदिन फल वितरण करते हुए सभी के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं सचिन पायलट हमारे आदर्श युवा नेता है कहते हैं कि श्रम करने वालो से जो आशीर्वाद और दुआएं मिलती है वो अनमोल है इसलिए हम श्रमिको के साथ आज सचिन पायलट का जन्मदिन मना रहे है परमात्मा उन्हें स्वस्थ रखे हम सबकी दुआएं सचिन पायलट के साथ है।
