सीकर के खाटूश्यामजी में चेन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। तिलक लगाने वाली महिलाओं के गिरोह ने बिहार से अपने पति के साथ दर्शन करने आई महिला की चेन तोड़ ली। घटना के बाद महिला की तबीयत भी खराब हो गई। अब उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
इस संबंध में खाटूश्यामजी पुलिस थाने में दरभंगा बिहार निवासी विजय कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बिहार से अपनी पत्नी के साथ सीकर के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वे मंदिर से बाहर आ गए।
मंदिर से निकलने के बाद वह कुंड वाले रास्ते की तरफ मुड़े। इसी दौरान वहां चार-पांच महिलाएं एक गिरोह बनाकर आई। जो चंदन का तिलक लगाने का काम करती है। इन्होंने विजय की पत्नी के गले से चार चार तौला सोने की चेन तोड़ ली। इसके साथ ही उनके हाथ से एक पर्स छीन लिया। जिसमें करीब 3600 रुपए थे। जब विजय की पत्नी ने हल्ला किया तो वह तिलक लगाने वाली महिलाएं वहां से फरार हो गई।
विजय के मुताबिक घटना 6 सितंबर की है। घटना के बाद उनकी पत्नी की सदमे में आने की वजह से तबीयत खराब हो गई। इसलिए उन्हें इलाज करवाने के लिए जाना पड़ा। वापस आने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।

मामले को लेकर खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे का कहना है कि घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
