Home » राजस्थान » चौमूं में जर्जर खादीबाग रेलवे अंडरपास से परेशान लोग:दीवारों और सड़क की मरम्मत और पानी निकासी की मांग

चौमूं में जर्जर खादीबाग रेलवे अंडरपास से परेशान लोग:दीवारों और सड़क की मरम्मत और पानी निकासी की मांग

चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन के पास स्थित खादीबाग अंडरपास की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। पूर्व पार्षद मोहनलाल यादव के नेतृत्व में लोगों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक सोहनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।

अंडरपास की दीवारों से प्लास्टर गिर चुका है। सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। कंक्रीट के उखड़ने से वाहन ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलने वालों के लिए भी यह रास्ता खतरनाक हो गया है।

यह अंडरपास चौमूं शहर को अहीरों की ढाणी, बोरावाली ढाणी, गरेड़ों की ढाणी और आडागेला सहित कई गांवों से जोड़ता है। खराब सड़क के कारण कई वाहन सवार घायल हो चुके हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और बिगड़ जाती है। अंडरपास में पानी भर जाता है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोग मजबूरी में रेलवे पटरी पार करते हैं।

स्थानीय निवासियों ने अंडरपास की दीवारों और सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। साथ ही बारिश के लिए स्थायी पानी निकासी व्यवस्था की मांग भी की है। ज्ञापन देने के दौरान अजेश कुमावत, रमेश यादव, ओमप्रकाश, सीताराम गरेड़, सुनील कुमार मादय, मनोज कुमावत, अनिल यादव और भगवान माली सहित कई लोग उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।