Home » अंतर्राष्ट्रीय » ऊर्जा विभाग में 2163 पदों पर वैकेंसी,आज से करें आवेदन:दसवीं पास उम्मीदवार 25 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई, जानिए- कैसे करें अप्लाई

ऊर्जा विभाग में 2163 पदों पर वैकेंसी,आज से करें आवेदन:दसवीं पास उम्मीदवार 25 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई, जानिए- कैसे करें अप्लाई

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम में 2163 पदों पर भर्ती निकली थी। दसवीं पास कर चुके अभ्यर्थी आज से 25 सितंबर तक ऊर्जा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम में 150 पदों पर
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) में 603 पदों पर
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) में 498 पदों पर
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL) में 912 पदों पर

योग्यता और आयु सीमा

2163 पदों पर होने जा रही भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई से सेकेंडरी पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई या फिर एनएसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम 18 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान मूल के आरक्षित वर्ग, सभी श्रेणी की महिलाएं, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और निगमों के सेवारत कर्मचारी को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपए फीस देनी होगी। जबकि SC, ST, OBC, MBC, EWS, PWD श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • 2163 पदों पर होने का रही भर्ती के लिए दो चरणों में ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें प्री-पेपर 100 नंबर का होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्री-पेपर के रिजल्ट के आधार पर 10 गुना अभ्यर्थियों को मेन्स पेपर के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद मेन्स पेपर 150 नंबर का होगा, जिसमें भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद दो गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिन्हें मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन ऊर्जा विभाग या निगमों की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक आज 2025 से 25 सितंबर शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेंगे।
  • जहां क्लिक कर आवेदन के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद सब्मिट फाइल का प्रिंट आउट जरूर से निकाले।

(नोट – यह भर्ती पिछले अगस्त में शुरू हुई थी। लेकिन कुछ दिनों में ही तकनीकी कारणों से आवेदन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पहले से आवेदन कर रखा है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी)

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।