Home » राजस्थान » बीजेपी विधायक दल की बैठक में किरोड़ी और MLA भिड़े:गोठवाल के PHED अफसरों पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाने पर भड़के मंत्री

बीजेपी विधायक दल की बैठक में किरोड़ी और MLA भिड़े:गोठवाल के PHED अफसरों पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाने पर भड़के मंत्री

विधानसभा में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और खंडार से बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच तनातनी हो गई।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी के दोषी अफसरों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया।

बताया जाता है कि जितेंद्र गोठवाल ने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई।

गोठवाल ने मुख्यमंत्री के सामने तर्क दिया कि पार्टी का कोई विधायक अगर सदन में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों को लेकर सदन में मामला उठाया था, इसकी रिपोर्ट भी आ गई। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट पर हुई।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट पर हुई।

गोठवाल पर जाति विशेष के अफसरों को टारगेट करने का आरोप

गोठवाल के जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाते ही कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल ने बीच में हस्तक्षेप किया।

कृषि मंत्री ने गोठवाल पर जाति विशेष के अफसरों को टारगेट करने और दुर्भावना से मामला उठाने के आरोप लगाए। इस पर गोठवाल ने आपत्ति जताई।

इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। विधायक दल की बैठक के बाद जब जितेंद्र गोठवाल से इस पर बात की गई तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

किरोड़ी,गोठवाल के बीच बहस को लेकर सियासी चर्चा

बीजेपी विधायक दल की बैठक में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच हुई बहस को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है।

डॉ किरोड़ी और गोठवाल के बीच काफी समय से मतभेद है। दोनों के क्षेत्र सवाईमाधोपुर में हैं। गोठवाल और किरोड़ी के बीच स्थानीय राजनीति को लेकर काफी समय से तनातनी है। यह तनातनी विधायक दल की बैठक में भी देखने को मिली।

विधायक दल की बैठक में जितेंद्र गोठवाल ने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया।
विधायक दल की बैठक में जितेंद्र गोठवाल ने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया।

बीजेपी विधायकों ने उठाई ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों से बैन हटाने की मांग

विधायक दल की बैठक में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों से बैन हटाने का मुद्दा भी छाया रहा। कई बीजेपी विधायकों ने ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों से बैन हटाने का सुझाव दिया।

विधायकों का सुझाव था कि पिछले फेज में जिले के भीतर ट्रांसफर किए जाएं ताकि कई साल से परेशान शिक्षकों को राहत मिले। दूसरे फेज में जिले से बाहर के तबादले किए जा सकते हैं। विधायकों की मांगों पर सीएम ने आगे विचार करने का आश्वासन दिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।