अजमेर में तलाकशुदा महिला से रेप का मामला सामने है। पीड़िता ने जम्मू कश्मीर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है।
आरोपी के द्वारा मामा के पुलिस में होने का डर दिखाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने शिकायत देकर बताया कि एक ऐप के जरिए एक युवक से उसकी पहचान हुई थी। युवक ने खुद को जम्मू कश्मीर का रहने वाला बताया था। एक दिन युवक अजमेर जियारत करने आया और वह घर पर मिलने आ गया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ट्रेन छूट जाने के कहकर वह उसके घर पर ही रुक गया। उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। इस दौरान उसे शादी करने का आश्वासन दिया। जब भी वह शादी के लिए कहती तो उसे टालमटोल करता रहा। करीब 3 साल तक वह उसे शादी के नाम पर उसका रेप करता रहा।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसे मना कर दिया। आरोपी उसे अपने मामा के पुलिस में होने का डर दिखाकर उसे धमकियां दी जा रही है। उसे झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
