Home » राजस्थान » किराना-मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार:चारों मौज-मस्ती के लिए रुपए चुराते थे, सामान बरामद

किराना-मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार:चारों मौज-मस्ती के लिए रुपए चुराते थे, सामान बरामद

किराना और मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। मामला उदयपुर के गोगुंदा थाने का है।

थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश पुत्र चुन्नीलाल निवासी उपला भीलवाड़ा, किशनलाल पुत्र प्रतापलाल निवासी नेतावतों की भागल, इंद्रलाल पुत्र पप्पुड़ा निवासी डुंगरियों का भीलवाड़ा, भग्गालाल पुत्र तेजिंग निवासी डुंगरियों का भीलवाड़ा भुताला को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से किराने का सामान, सोने-चांदी के आभूषण और 30 पुराने रिपेयरिंग के मोबाइल बरामद किए गए है। चारों आरोपी अपने शौक पूरे करने और मौज-मस्ती चोरी करते थे।

दुकान की छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे मामले को लेकर लोकेश कुमार पुत्र हीरालाल सुराणा ने 5 सितंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी दुकान से 15 हजार नकदी, सोना-चांदी के आभूषण और 30 मोबाइल चोरी हो गए थे। दुकान की छत का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे थे।

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद चारों आरोपियों को ​गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।