किराना और मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। मामला उदयपुर के गोगुंदा थाने का है।
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश पुत्र चुन्नीलाल निवासी उपला भीलवाड़ा, किशनलाल पुत्र प्रतापलाल निवासी नेतावतों की भागल, इंद्रलाल पुत्र पप्पुड़ा निवासी डुंगरियों का भीलवाड़ा, भग्गालाल पुत्र तेजिंग निवासी डुंगरियों का भीलवाड़ा भुताला को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से किराने का सामान, सोने-चांदी के आभूषण और 30 पुराने रिपेयरिंग के मोबाइल बरामद किए गए है। चारों आरोपी अपने शौक पूरे करने और मौज-मस्ती चोरी करते थे।
दुकान की छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे मामले को लेकर लोकेश कुमार पुत्र हीरालाल सुराणा ने 5 सितंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी दुकान से 15 हजार नकदी, सोना-चांदी के आभूषण और 30 मोबाइल चोरी हो गए थे। दुकान की छत का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे थे।
पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
