अजमेर के पहाड़गंज क्षेत्र में नगर निगम ने बुधवार को 12 गुमटियों को तोड़ने की कार्रवाई की। इन गुमटियों के आवंटन का समय पूरा होने व जर्जर होने के कारण यह निर्णय किया।
इनका निर्माण रोजगार देने के लिए पच्चीस साल पहले किया गया था। कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, पुलिस भी मौजूद रही।

12 गुमटियों को तोड़ा गया नगर निगम के अधिशाषी अभियंता नरसिंह चौधरी ने बताया-साल 2001 में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की स्कीम के तहत इन गुमटियों का निर्माण किया गया था। बाद में बेरोजगारों को इन गुमटियों का आवंटन किया गया। इनके दस साल का समय पूरा हो गया। बाद में ये जर्जर हालात में हो गई।
ऐसे में नियमानुसार इनको तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। आज अतिक्रमण दस्ता, पुलिस व जेईएन अरविंद दायमा, प्रियंका आदि जेसीबी व ट्रेक्टर सहित मौके पर पहुंचे और इन 12 गुमटियों को तोड़ा गया। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन समझाइश कर मामला शांत करा दिया।
