Home » राजस्थान » खाटूश्यामजी में बिहार की महिला की चेन तोड़ी:पति के साथ दर्शन करने आई थी, तिलक लगाने के बहाने पास आई थी चेन तोड़ने वाली महिलाएं

खाटूश्यामजी में बिहार की महिला की चेन तोड़ी:पति के साथ दर्शन करने आई थी, तिलक लगाने के बहाने पास आई थी चेन तोड़ने वाली महिलाएं

सीकर के खाटूश्यामजी में चेन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। तिलक लगाने वाली महिलाओं के गिरोह ने बिहार से अपने पति के साथ दर्शन करने आई महिला की चेन तोड़ ली। घटना के बाद महिला की तबीयत भी खराब हो गई। अब उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

इस संबंध में खाटूश्यामजी पुलिस थाने में दरभंगा बिहार निवासी विजय कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बिहार से अपनी पत्नी के साथ सीकर के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वे मंदिर से बाहर आ गए।

मंदिर से निकलने के बाद वह कुंड वाले रास्ते की तरफ मुड़े। इसी दौरान वहां चार-पांच महिलाएं एक गिरोह बनाकर आई। जो चंदन का तिलक लगाने का काम करती है। इन्होंने विजय की पत्नी के गले से चार चार तौला सोने की चेन तोड़ ली। इसके साथ ही उनके हाथ से एक पर्स छीन लिया। जिसमें करीब 3600 रुपए थे। जब विजय की पत्नी ने हल्ला किया तो वह तिलक लगाने वाली महिलाएं वहां से फरार हो गई।

विजय के मुताबिक घटना 6 सितंबर की है। घटना के बाद उनकी पत्नी की सदमे में आने की वजह से तबीयत खराब हो गई। इसलिए उन्हें इलाज करवाने के लिए जाना पड़ा। वापस आने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।

QuoteImage

मामले को लेकर खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे का कहना है कि घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।