Home » राजस्थान » उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रामगढ़ में युवाओं से की अपील, कहा-रामगढ़ के विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रामगढ़ में युवाओं से की अपील, कहा-रामगढ़ के विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े

जयपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज अलवर के रामगढ़ में युवाओं से अपील की कि रामगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से कड़ी जोड़ना महत्वपूर्ण है. वे रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेण्डर भी जारी किया है, जिससे युवाओं अपनी तैयारी की रणनीति को पहले से बनाये और सफलता प्राप्त करे. 

हमारी सरकार लगातार भर्तियां निकाल रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो. दिया कुमारी ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने लिए राइजिंग राजस्थान के तहत लगभग 15 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा रहे है, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को फायदा होगा. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास के लिए दिन रात काम कर रहे है और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम मेहनत कर रही है.

दिया कुमारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे वोटिंग के दिन घर-घर जा कर वोटरों को प्रेरित करे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज़ाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका को भाजपा में शामिल किया.इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बड़ौदा मेव और गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने महिला शक्ति से विशेष आग्रह किया कि वे भाजपा के पक्ष में वोट घरों से निकाल कर बूथ तक पहुंचाने का काम करे.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।