Home » राजस्थान » पीसांगन क्षेत्र के कालेसरा में युवक हत्या, लाठी-सरिए से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

पीसांगन क्षेत्र के कालेसरा में युवक हत्या, लाठी-सरिए से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में लाठी-सरियों से पीट पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. आरोपितों ने युवक के शव को कंबल-बोरे में लपेटकर जेठाना बाइपास के पास स्थित खण्डरनुमा एक मकान में फेंक दिया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपितों को पकड़कर कर गहन पूछताछ की. पहले आरोपित जेठाना बांदनवाड़ा के बीच शव बताकर गुमराह करते रहे. पुलिस टीमों ने महज 24 घण्टे में शव बरामद कर पीसांगन CHC की मोर्चरी में रखवाया. 

वहीं परिजन की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. डिप्टी ग्रामीण रामचंद्र चौधरी के अनुसार पीह-थांवला निवासी कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर की हत्या हुई. गत शाम को सोनू बोलेरो कार के बकाया 7 लाख रुपए लेने पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा निवासी सोनू उर्फ सन्नी के पास पहुंचा. जहां लेन देने की बात पर सोनू और इसके साथी मुकेश ने लाठी और सरियों से पीट-पीटकर सुरेश की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने शव को जेठाना बायपास के पास एक खंडहरनुमा मकान में फेंका है. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पीसांगन थाना प्रभारी विक्रमसिंह सेवावत, मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया. दोनों ने शव को कंबल में लपेटकर एक कट्टे में डालकर फेंका था. पुलिस के अनुसार गुमशुदगी दर्ज के बाद रातभर सुरेश की तलाशी के बाद सुबह सोनू से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।