Home » राजस्थान » बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल का दावा,कहा-भाजपा 7-0 से जीतेंगे उपचुनाव

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल का दावा,कहा-भाजपा 7-0 से जीतेंगे उपचुनाव

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव 13 नवंबर को होंगे. नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. इससे पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा 7-0 से उपचुनाव जीतेंगे. बीजेपी उप चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी. चौरासी में भी बीजेपी की जीत होगी, इसमें कोई संशय नहीं है. आदिवासी के नाम पर राजनीति करने वालों को लोग समझ गए. हिंदू धर्म की अखंडता को चुनौती देने वालों को आदिवासी जान गए. आखिर कैसे उन्हें हिन्दू धर्म से अलग करने की साजिश की ?

वसुंधरा राजे पर भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की संस्कृति है हम उपचुनाव को स्थानीय चुनाव मानते है. चुनाव में हम राष्ट्रीय नेताओं की राय लेते और काम करते हैं. सातों सीट में कही भी कांग्रेस का खाता भी खुलने वाला नहीं है. हम रिकॉर्ड से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस डूबती नाव, यह नाव चलने वाली नहीं, सबको पता है नाव डूबेगी.

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि इससे घटिया अपमानजनक टिप्पणी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं सुनी. एक राष्ट्रीय नेता को ऐसा बयान देते नहीं सुना. अखंड भारत को बनाए रखने में इस समाज की बड़ी भूमिका रहीं. महाराणा प्रताप ने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया. पूरे क्षत्रिय समाज के लिए यह अपमानजनक टिप्पणी है. क्षत्रिय समाज का यह अपमान राजस्थान नहीं सहेगा. पूरे समाज से राहुल गांधी माफी मांगे. आपको बता दें कि 13 नवंबर को राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।