जयपुर(सुनील शर्मा) कालवाड़ रोड हाथोंज स्थित “प्राचीन श्री कल्याण मंदिर के पुजारी , शिक्षाविद्,संस्कृत शिक्षा राजस्थान के पूर्व उपनिरीक्षक,ईवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक,देवी के उपासक रमेश वशिष्ठ द्वारा मां जगजननी नवदुर्गा एवं प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या देवी पर ‘संस्कृत भाषा ‘ में वर्णित पुस्तक “देवी महात्म्यम्” का विमोचन जयपुर आगमन के दौरान “परम् पूज्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज एवं बागेश्वर घाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हाथोज धाम सरकार एवं विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य
महाराज की उपस्थिति में किया गया।
विमोचन के दौरान ” देवी महात्म्यम्” पुस्तक का अवलोकन करते हुए बागेश्वर धाम सरकार पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने ‘संस्कृत भाषा में लिखित एक अलौकिक देवी उपासना संकलन के लिए पुस्तक के सम्पादक एवं लेखक शिक्षाविद् रमेश वशिष्ठ की भरपूर प्रशंसा करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।पुस्तक विमोचन के दौरान “देवी महात्म्यम्” के रचयिता, संकलन कर्ता,सम्पादक,लेखक शिक्षाविद् श्री रमेश वशिष्ठ,सह लेखक धीरज कुमार शर्मा के साथ नरेन्द्र वशिष्ठ,नीरज वशिष्ठ, रचना वशिष्ठ,सहित सभी परिवारजन उपस्थित थे।
