Home » राजस्थान » मिसेज राजस्थान बनीं निधि शर्मा:फर्स्ट रनरअप का टाइटल महिला किसान ललिता नेहरा के नाम रहा

मिसेज राजस्थान बनीं निधि शर्मा:फर्स्ट रनरअप का टाइटल महिला किसान ललिता नेहरा के नाम रहा

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मिसेज राजस्थान 2025’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। फ्यूजन ग्रुप और होटल ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता के आठवें संस्करण में राज्यभर से आई 735 प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप 18 फाइनलिस्ट ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मिसेज राजस्थान की विनर निधि शर्मा को चुना गया। फर्स्ट रनरअप का ताज ललिता नेहरा के सिर पर सजा। सेकंड रनरअप वैदेही जोशी, थर्ड रनरअप सरोज घायल और फोर्थ रनरअप का टाइटल नेहा सिंह को मिला। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

मिसेज राजस्थान बनने के लिए मॉडल्स ने रैंप वॉक की।
मिसेज राजस्थान बनने के लिए मॉडल्स ने रैंप वॉक की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पंडित सुरेश मिश्रा, पवन गोयल, निर्मला सेवानी, एचसी गनेशिया, श्रवण सागर और आलोक शर्मा मौजूद रहे।

टॉप 18 फाइनलिस्ट ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
टॉप 18 फाइनलिस्ट ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

जूरी पैनल और राउंड्स

इस आयोजन की ग्रैंड जूरी कई चर्चित नाम शामिल थे। इसमें हिमाद्रि भटनागर, मिताली कौर, अरशद हुसैन, लवलीन डागर, मुकेश मिश्रा और राघव गोयल के नाम शामिल रहे । पहले राउंड में फाइनलिस्ट्स ने ड्रेसजिला की माधुरी चेतवानी का रॉयल कलेक्शन प्रस्तुत किया। दूसरे राउंड में सिल्वरिन की पूर्णिमा गोयल के कॉकटेल लुक मेकअप का आकर्षक प्रदर्शन हुआ। इसमें उन्होंने ब्राइडल मेकअप की झलक दिखाई। टॉप 5 मॉडल्स ने फाइनल राउंड में विशेष गाउन पहन कर रैम्पवॉक किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने डांस भी परफॉर्म किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने डांस भी परफॉर्म किया।

फैशन और परफॉर्मेंस का संगम

एंकर कबीर की एंकरिंग और मूवर्स एंड शेकर्स ग्रुप के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाहरुख की ओर से कोरियोग्राफ की गई परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया।

मुख्य खिताब के अलावा 18 सबटाइटल्स भी प्रतिभागियों को प्रदान किए गए। अतिथियों ने मॉडल्स को सबटाइल प्रदान किए।

इस दौरान कोरियोग्राफर्स ने डांस परफार्म कर कार्यक्रम को खास बनाया।
इस दौरान कोरियोग्राफर्स ने डांस परफार्म कर कार्यक्रम को खास बनाया।
  • टाइमलेस ब्यूटी – रिंकी जांगिड
  • पर्सनैलिटी – अनीता पायल
  • कॉन्फिडेंट – लीना असवानी
  • स्पार्कलिंग स्माइल – अनीता उदेनिया
  • रैम्पवॉक – निधि शर्मा
  • फोटोजेनिक – ललिता नेहरा
  • स्टाइल दीवा – वैदेही जोशी
  • बेस्ट हेयर – दीपिका चौहान
  • आइकॉनिक आइज़ – ज्योति मिश्रा
  • रेडिएंट स्किन – भावना गहलोत
  • इटरनल ब्यूटी – श्रुति सावलदिया
  • चार्मिंग – राधिका शांडिल्य
  • राइजिंग स्टार – सीमा गुप्ता
  • वाईवेशीयशस – लक्की चाँदना
  • कॉन्जेनियलिटी – रेणुका जोशी
  • फिटनेस फ्रीक – नेहा सिंह
  • रैविशिंग ब्यूटी – चंचल कुर्डिया
  • टैलेंटेड – सरोज धायल

मिसेज एशिया के लिए होगी डायरेक्ट एंट्री

मिसेज राजस्थान की डायरेक्टर निमिषा मिश्रा और योगेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन से चुनी गईं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को ‘मिसेज एशिया’ में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। विजेताओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के