Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में रात में भी भीषण हुई गर्मी:जयपुर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर; आज 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में रात में भी भीषण हुई गर्मी:जयपुर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर; आज 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लोगों को दिन और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। जयपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है।

बीकानेर में बीती रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही, यहां न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर, चूरू में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी तरफ आज 22 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।

अब देखिए- भीषण गर्मी से जुड़े PHOTOS

बीकानेर के केईएम रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर नगर निगम ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए खास इंतजाम किए हैं। यहां पर ग्रीन शेड लगाई गई है।
बीकानेर के केईएम रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर नगर निगम ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए खास इंतजाम किए हैं। यहां पर ग्रीन शेड लगाई गई है।
शेखावाटी के भी अधिकतर जिले इन दिनों लू की चपेट में हैं। सीकर शहर में दिन के समय तेज गर्मी के कारण बाजारों में चहल-पहल कम ही नजर आ रही है।
शेखावाटी के भी अधिकतर जिले इन दिनों लू की चपेट में हैं। सीकर शहर में दिन के समय तेज गर्मी के कारण बाजारों में चहल-पहल कम ही नजर आ रही है।

जैसलमेर में पारा 48 डिग्री के पार

शुक्रवार को जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो राजस्थान में इस सीजन का दिन का सर्वाधिक तापमान रहा।

बाड़मेर, जोधपुर में भी जिले का सबसे गर्म दिन रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.4, चूरू में 45.6, जोधपुर में 44.5, गंगानगर में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के