Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर का जंगल बचाने के लिए प्रदर्शन:सड़क किनारे पेड़ों की कटाई रोकने की मांग की, पुलिस पर आंदोलन दबाने के आरोप

जयपुर का जंगल बचाने के लिए प्रदर्शन:सड़क किनारे पेड़ों की कटाई रोकने की मांग की, पुलिस पर आंदोलन दबाने के आरोप

जयपुर के डोल का बाढ़ वन क्षेत्र को बचाने के लिए पिछले एक महीने से प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने शुक्रवार शाम को जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर जैसे 10 प्रमुख स्थानों पर जंगल की कटाई का विरोध किया। डोल का बाढ़ संघर्ष समिति के सभी साथियों ने बैनर लेकर सड़क किनारे खड़े हो जंगल बचाने की मांग की।

दरअसल, प्रदर्शनकारी रीको से तुरंत डोल का बाढ़ जंगल की कटाई रोकने और पीएम यूनिटी मॉल की योजना को दोबारा डिजाइन करने की मांग कर रहे हैं।

लोग प्रोजेक्ट के तहत करीब 2500 पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं।
लोग प्रोजेक्ट के तहत करीब 2500 पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं।

पुलिस प्रदर्शन करने से रोक रही है

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें प्रदर्शन करने से रोक रही है। शौर्य गोयल ने बताया- हम निर्माण स्थल में बिना प्रवेश किए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। पास के एक मंदिर परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर पुलिस फिर भी इस प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के