जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति ने शिव महापुराण कथा में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम उत्सव महेश्वरी भवन, सेक्टर 2 में आयोजित किया गया।
आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि 1 से 7 मई तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। आम सभा में भंडारा, कलश यात्रा और कथा से जुड़े खर्चों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

सीताराम जी की बगीची, सालासर बालाजी, पापड़ के हनुमान जी, देवास धाम और हाथोज धाम के पीठाधीश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज सहित कई साधु-संत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और सुधीर अग्रवाल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा उत्सव महेश्वरी भवन से शुरू होकर विद्याधर नगर का भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई।

गौ सेवा के लिए हाथोज धाम के पीठाधीश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज के नेतृत्व में गोशाला को गुड़, खरबूजा, मतीरा और अन्य सब्जियां भेजी गईं। कार्यक्रम में सुधीर अग्रवाल, राधेश्याम, प्रहलाद, मोहन, मुकेश, महावीर शाह, डॉ. सुनील शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
