Home » राजस्थान » जोधपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को उड़ाया, VIDEO:रोड क्रॉस कर रहा था, उछलकर डिवाइडर के पास गिरा; हाथ टूटा

जोधपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को उड़ाया, VIDEO:रोड क्रॉस कर रहा था, उछलकर डिवाइडर के पास गिरा; हाथ टूटा

जोधपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक उछलकर डिवाइडर के पास गिरा। वहीं, स्कॉर्पियो चालक भाग गया। हादसा महामंदिर थाना इलाके में हुआ।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सफेद रंग की स्कॉर्पियो युवक को उड़ाते नजर आ रही है। युवक ऑटो ड्राइवर है।

पुलिस के अनुसार- हादसा खेतानाडी में नायरा पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार रात को हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो चालक का पता लगाया जा रहा है।

4 PHOTOS से समझिए पूरा मामला…

नायरा पेट्रोल पंप के सामने के सामने दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर रहा ऑटो ड्राइवर।
नायरा पेट्रोल पंप के सामने के सामने दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर रहा ऑटो ड्राइवर।
ऑटो ड्राइवर रोड क्रॉस लौट रहा था, इसी दौरान स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी।
ऑटो ड्राइवर रोड क्रॉस लौट रहा था, इसी दौरान स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो ड्राइवर उछला और कुछ दूरी पर डिवाइडर के पास गिरा।
स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो ड्राइवर उछला और कुछ दूरी पर डिवाइडर के पास गिरा।
जैसे ही ऑटो ड्राइवर डिवाइडर के पास गिरा। मौके पर फौरन लोग जमा हाे गए।
जैसे ही ऑटो ड्राइवर डिवाइडर के पास गिरा। मौके पर फौरन लोग जमा हाे गए।

युवक का हाथ टूटा सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि ऑटो ड्राइवर मोहसिन रोड क्रॉस करता है। कुछ देर बाद वह दूसरी ओर से रोड क्रॉस कर लौट रहा है। इस बीच तेज स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो उसे टक्कर मारती है। टक्कर के बाद वह डिवाइडर के पास गिरता है।रोड पर वाहन चालकों और राहगीरों की भीड़ लग जाती है।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर गए। युवक के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। घायल युवक के परिजन ने महामंदिर थाने में केस दर्ज करवाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के