डीग, 23 मई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सोनगांव के ग्राम नगला बारावली में दो बीपीएल परिवारों एवं ग्राम पंचायत श्योरावली के ग्राम आखोली में भी दो बीपीएल परिवारों के सर्वे का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा किया गया।
उक्त योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों का चयन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 12 मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है जिसके लिए डीग जिले में ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि कौन से परिवार बीपीएल के दायरे में आ रहे हैं और कौन से परिवार बीपीएल श्रेणी से मुक्त है। सर्वे का भौतिक सत्यापन करने के लिए जिला कलेक्टर आज सूची से चिन्हित रैंडम परिवारों से मिले और उनके बीपीएल श्रेणी में आने के मापदंडों की जांच की। उन्होंने विकास अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे सर्वे राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार ही कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान बीडीओ डीग जतन सिंह गुर्जर, एडीओ हरिशंकर, सुमित शर्मा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, प्रशासक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
