जयपुर/सुमेरपुर/पाली पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने अपने निज आवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने विधायक कोष से ख़िवादी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड कार्य, बांकली में कबीर गौशाला रोड, ट्यूबवेल जैसे कार्य का शिलान्यास किया। जल जीवन मिशन के तहत खिंवादी और बांकली में विभिन्न टंकिया का शिलान्यास भी किया गया। साथ ही 15वें वित आयोग योजनातंर्गत स्वीकृत सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। खिवांदी में ही मंत्री कुमावत ने हाई मास्ट लाइट का भी लोकार्पण किया।
इसी तरह मंत्री कुमावत ने तीन किमी. लंबी मोरडु से बांकली वाया कबीर गौशाला मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2023-24 में स्वीकृत 66 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया गया है। इसी दौरान डीएमएफटी योजना के तहत क्षेत्रीय विकास वर्ष-2023-24 के अंतर्गत बांकली गांव के आबादी क्षेत्र में 8.70 लाख रुपए की लागत से 170 मीटर लंबी सीसी सड़क का लोकार्पण किया। कुमावत ने खिवांदी गांव में भूमि पूजन कर सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया।
इसके अलावा मंत्री ने श्रीमती देवीबाई पृथ्वीराज चीमना राजकीय पशु चिकित्सालय, बांकली का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वीकृत राशि से भवन की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, जिला परिषद सदस्य तनुश्री चौहान, पंचायत समिति सदस्य गैरी देवी देवासी, बांकली के मंडल अध्यक्ष हड़मत सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह, एसडीएम कालूराम, बीडीओ प्रमोद दवे, सरपंच प्रवीण मीणा, उप सरपंच अर्जुन सिंह, पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी, पप्पु सिंह मौजूद रहे।
