जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की उद्यान समिति चेयरमैन पूनम शर्मा ने शुक्रवार को जय निवास उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन पूनम शर्मा ने उद्यान शाखा के अधिकारियों से उद्यान की देख रेख से संबंधित जानकारी ली। चेयरमैन पूनम शर्मा ने बताया कि हमारे पार्कों में आमजन ताजी हवा और प्रकृति को नजदीक से देखने आते है। ऐसे में सभी उद्यान साफ और हरियाली से आच्छादित हों, इसके लिए शुक्रवार को जय निवास उद्यान का निरीक्षण किया गया। उद्यान में सफाई व्यवस्था अच्छी थी। कुछ जगहों पर मलबा होने पर संबंधित अधिकारी को उसे उठाने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं, उद्यान में कुछ जगहों पर टूट फूट होने पर हवामहल जोन अधीक्षण अभियंता लोकेश कुमावत को मरम्मत और निर्माण कार्य से संबंधित कार्यों को जल्द कराने के निर्देश दिए। वहीं उद्यान शाखा के अधिकारियों को पेड़ो में भरपूर पानी और पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के भी निर्देश दिए। चेयरमैन पूनम शर्मा ने कहा कि वे तीन दिन बाद फिर से निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगी। इस दौरान उद्यान शाखा अधीक्षक छाजूराम, हवामहल आमेर जोन अधीक्षण अभियंता लोकेश कुमावत सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।
