Home » राजस्थान » हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की कार्रवाई आठ ट्रक सामान जब्त, 11 हजार रुपए का किया चालान

हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की कार्रवाई आठ ट्रक सामान जब्त, 11 हजार रुपए का किया चालान

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न बाजारों से आठ ट्रक सामान जब्त कर 11 हजार रुपए का चालान वसूल किया है। इस संबंध में उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सतर्कता दस्ते ने विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। दस्ते ने सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन, हसनपुरा, अजमेर रोड, जैकब रोड, गोलालबाड़ी, चार नंबर डिस्पेंसरी से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया है। साथ ही आठ ट्रक सामान जब्त किया है और 11 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा किया है। उपायुक्त सतर्कता ने बताया कि इस दौरान बाजार में मुनादी कर व्यापारियों को पाबंद किया कि सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हेरिटेज निगम की कार्रवाई के बाद सड़क पर आराम से वाहन चलते दिखाई दिए। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की ओर से पिछले सात दिनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है। अब तक 100 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई में करीब 50 ट्रक माल जब्त किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के