पाली/बालोतरा, ऑपरेशन सिंदूर की गौरवपूर्ण सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं बालोतरा के जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत के नेतृत्व में 25 मई को सुबह 09 बजे बालोतरा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मंत्री कुमावत 24 व 25 मई के कार्यक्रमों के अंतर्गत 24 मई शनिवार को साढे 11 बजे सांडेराव में बस स्टेंड के नवीनीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सायं 3 बजे पाली में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित गौरव सम्मान-2025 सीजन-3 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री जी बालोतरा जाएंगे जहां वे 25 मई को सुबह निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद श्री जोराराम कुमावत जी उम्मेदपुर, आहोर, गोगरा, नवाखेड़ा व कवराडा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
