Home » राजस्थान » ट्रांसफॉर्मर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पनेर गांव के कब्रिस्तान से चोरी किया था, पुलिस कर रही माल बरामदगी की कार्रवाई

ट्रांसफॉर्मर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पनेर गांव के कब्रिस्तान से चोरी किया था, पुलिस कर रही माल बरामदगी की कार्रवाई

रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के पनेर गांव से चोरी गए विद्युत ट्रांसफॉर्मर के मामले में पुलिस ने वांछित टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 25 मई को हुई थी। डिस्कॉम की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट देने के बाद से ही पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में थी।

एसएचओ सत्यवान सिंह ने बताया कि 25 मई 2025 को पनेर ग्राम स्थित कब्रिस्तान में लगे ट्रांसफॉर्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। विद्युत अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

इसी दौरान वारदात में पुलिस को थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मदन बागरिया के इनवॉल्वमेंट का इनपुट मिला। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने यह वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में वांछित व थाने के टॉप-10 अपराधी मानपुरा की बागरियों की ढाणी में रहने वाले मदन बागरिया (24) पुत्र छोटू बागरिया को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से चोरी गए ट्रांसफॉर्मर और अन्य सामान की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के