जयपुर में नकली पनीर सप्लाई और खरीदकर बेचने वाले कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 3 सप्लाई करने वाले हैं। वहीं दो डेयरी बूथ संचालक है, जो नकली पनीर बेचते थे। पुलिस टीम ने मौके से डेयरी के फ्रिजर में रखा नकली पनीर भी रिकवर किया।
लालकोठी थाना सीआई बाबूलाल ने बताया- नकली पनीर सप्लाई और बेचने वाले कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8 अगस्त को नकली पनीर की सप्लाई देने वाले तीन आरोपियों मनीष पुत्र शाहबुददीन, मुफीद पुत्र हारून और शालीम पुत्र जमील को पकड़ा गया था। टीम ने पिकअप से 1800 किलो नकली पनीर भी रिकवर किया था।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह ऑन डिमांड जयपुर में नकली पनीर की सप्लाई करते हैं। बदमाशों ने नकली पनीर खरीदने वालों के बारे में जानकारी भी दी। इस पर मंगलवार रात दो लोगों विक्रम सिंह शेखावत उर्फ विक्की (30) पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव लखेर थाना चंदवाजी जयपुर ग्रामीण हाल मकान नंबर 12 ग्रीन पार्क सी कालोनी नांगल जैसा बोहरा थाना करधनी और तसलीम (26) पुत्र तैयब मेव निवासी गांव नई बिछोर थाना पुन्हना जिला नुहू हरियाणा हाल प्लाट नं.10 रघुनाथपुरी, बोरिंग रोड, मदीना कालोनी, झोटवाडा थाना झोटवाडा को गिरफ्तार किया। दोनों अपनी डेयरी बूथ चला रखे हैं, जिसमें नकली पनीर लोगों को सप्लाई किया करते हैं।
