Home » राजस्थान » जयपुर की होटल में विवाहिता से रेप:धोखे से कार में बैठा ले गया परिचित, अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल

जयपुर की होटल में विवाहिता से रेप:धोखे से कार में बैठा ले गया परिचित, अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल

जयपुर की एक होटल में विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। धोखे से कार में बैठाकर आरोपी परिचित उसे ले गया था। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी दी। चाकसू थाने में पीड़ित विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चाकसू) मनोहर लाल कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- कोटखावदा की रहने वाली 22 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण वह आरोपी को जानती है। इसी कारण आरोपी से उसकी बातचीत भी होती रहती है। आरोप है कि 28 अगस्त को आरोपी परिचित रास्ते में मिलने पर बातचीत करने लगा। धोखे से कार में बैठाकर उसे चाकसू स्थित एक होटल में ले गया।

होटल में ले जाकर जबरन डरा-धमकाकर विवाहिता के साथ रेप किया। अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दोबारा मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

दूध डेयरी से नकली पनीर बेचने वाले गिरफ्तार:मेवात से जयपुर सप्लाई करने वाले 3 लोगों को भी पकड़ा, नकली पनीर जब्त

जयपुर में नकली पनीर सप्लाई और खरीदकर बेचने वाले कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 3 सप्लाई