Poola Jada
Home » राजस्थान » प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के गरीब व वंचित वर्ग के जीवन में आया बदलाव*

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के गरीब व वंचित वर्ग के जीवन में आया बदलाव*

जोधपुर/जयपुर, 05 जुलाई। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से वंचित वर्ग को आवास, बिजली, शौचालय, गैस कनेक्शन और बैंक खाते जैसी कई सुविधाएं मिली हैं, जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों के अनुसार देश के 94 करोड़ से अधिक लोगों को किसी ना किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।

श्री शेखावत शनिवार को जोधपुर जिले की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोइंतरा ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद दुनिया में भारत का गौरव और सम्मान बढ़ा है। आज का भारत समर्थ और सशक्त भारत है। हमने पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकियों को घर में घुसकर मारा और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पानी की उपलब्धता हेतु पूर्वी राजस्थान के लिए राम जलसेतु लिंक परियोजना और शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौते को आगे बढ़ाने सहित कई कदम उठाए हैं, जिससे भविष्य में प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया, मगर भ्रष्टाचार के कारण ठीक प्रकार से कार्य नहीं हो सका।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्त्योदय की भावना के साथ किए जा रहे कार्यों से हमारा प्रदेश पूरे देश में समावेशी विकास का रोल मॉडल बनेगा। हमारा प्रयास है कि समाज का कोई भी व्यक्ति या परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में लोगों के चहरों पर नजर आ रहा विश्वास बदलते राजस्थान की तस्वीर है, जिसमें शासन और प्रशासन आमजन के द्वार आ रहे हैं और समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में बिजली, पानी, रोजगार एवं उद्योग क्षेत्र की प्रगति के लिए कई कदम उठाए हैं। किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध कराना तथा युवाओं को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देना हमारा लक्ष्य है। श्री शर्मा ने कहा कि जोधपुर उस ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जिसने मरुभूमि की आत्मा को सदियों से संजोया है। शेरगढ़ की धरती ने अपने नाम को सार्थक करते हुए हर युद्ध, हर अभियान में अपने शेर दिल सपूत मातृभूमि की सेवा के लिए भेजे हैं।

*गांवों को गरीबी मुक्त करने के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान*
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में भूमि-संबंधी विवादों का समाधान होने के साथ ही लोगों को अपनी भूमि का स्पष्ट स्वामित्व मिल रहा है। किसान भाई-बहनों के लिए पौध वितरण, मृदा नमूनों के संग्रहण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को मंगला पशु बीमा का लाभ देने के साथ ही पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरित कर मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने की व्यवस्था की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। हमनें पहले चरण में 5 हजार गांवों को गरीबी मुक्त करने के लिए 300 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।

*हमारा डेढ़ साल, पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल पर भारी*
श्री शर्मा ने कहा कि हमारा डेढ़ साल का कार्यकाल पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल पर भारी है। हमने 18 महीनों में 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए और 1 हजार 381 गांवों को सड़कों से जोड़ा, जबकि पूर्व सरकार ने 5 साल में केवल 29 हजार पौंड बनवाए तथा 1 हजार 104 गांवों को ही सड़कों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि हमने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की, जबकि गत सरकार 5 वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट ही बढ़ा पाई। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा में सरप्लस स्टेट बनाने की सोच के साथ हमने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 30 हजार हेक्टेयर भूमि आवंटित की है, जबकि गत सरकार ने 5 वर्ष में 22 हजार हेक्टेयर भूमि आवंटित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अब तक 142 राजकीय महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण करा चुकी है, जबकि गत सरकार ने 5 वर्षों में केवल 57 भवनों का निर्माण करवाया था। हमने पिछले डेढ़ साल में 89 हजार स्कूली विद्यार्थियों को टैबलेट, लैपटॉप तथा 10 लाख 51 हजार को साइकिलें वितरित की हैं, जबकि गत सरकार ने पूरे पांच साल में केवल 986 टैबलेट-लैपटॉप तथा 10 लाख 36 हजार साइकिलें ही बांटी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे 5 साल में केवल 49 पशुचिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 13 प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया, जबकि हमने डेढ़ साल में ही 55 पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी में तथा 50 प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों का बहुउद्देशीय चिकित्सालयों मेें क्रमोन्नयन कर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि गत सरकार ने पांच साल में 1 हजार 517 नए राजस्व ग्रामों का सृजन किया जबकि हम अब तक 2 हजार 51 नए राजस्व ग्रामों का सृजन कर चुके हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में केवल एक लाख 75 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया, जबकि हमारी सरकार ने 18 माह में ही साढ़े 9 लाख कार्ड वितरित कर दिए हैं।

*शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को बजट में मिली कई सौगातें*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जोधपुर जिले के चहुंमुखी विकास के लिए 3 हजार 541 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को भी कई सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कनोडिया पुरोहितान उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा सेखाला, नाथडाऊ एवं केतुकलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि खुडियाला में 132 केवी जीएसएस, बालेसर में 220 केवी जीएसएस, चामू में महाविद्यालय, बालेसर में नए कन्या महाविद्यालय तथा शेरगढ़ में खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त शेरगढ़ में अनुसूचित जनजाति छात्रावास भी खोला जाएगा।

इससे पहले श्री शर्मा ने ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष कुंज का लोकार्पण किया व आमजन के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने गोगाजी व आशापुरा माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना भी की। इसके पश्चात वे ऊंट पर सवार होकर शिविर स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शिविरों का अवलोकन कर पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया। उन्होंने विशेष योग्यजन श्रीमती मंजू को सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना तथा श्रीमती सोनी देवी, श्रीमती ममता, श्रीमती लीला देवी, श्रीमती सीता देवी व श्रीमती जसु देवी को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत चेक-प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने विशेष योग्यजन कमला देवी को मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल, छात्रा निकिता को साईकिल व छात्र देवीलाल को टेबलेट प्रदान किया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर वीरांगनाओं का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़ व श्री भैराराम सियोल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी सख्या में आमजन उपस्थित रहे।
——–

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines