Home » राजस्थान » जयपुर की दुकान में घुसकर महिला से लूटी गोल्ड चेन:कस्टमर बनकर आया था बदमाश, दोस्त के साथ बाइक से भागा

जयपुर की दुकान में घुसकर महिला से लूटी गोल्ड चेन:कस्टमर बनकर आया था बदमाश, दोस्त के साथ बाइक से भागा

जयपुर में किराना शॉप में घुसकर एक महिला से गोल्ड चेन लूटने का मामला सामने आया है। कस्टमर बनकर आए बदमाश ने खरीदारी के दौरान गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। स्टार्ट बाइक लेकर खड़े दोस्त के साथ बैठकर बदमाश फरार हो गया। करणी विहार थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- करणी विहार के मां करणी नगर निवासी मोहन लाल शर्मा (74) ने FIR दर्ज करवाई है। घर के बाहर उन्होंने आभी गृह संग्रह के नाम से किराना शॉप व दूध डेयरी खोल रखी है। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे मोहन लाल अपनी पत्नी को शॉप पर बैठाकर किसी काम से पास में गए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के शॉप पर खरीदारी करने आए। रोड पर बाइक स्टार्ट कर एक लड़का खड़ा हो गया। दूसरा बाइक से उतरकर शॉप पर कस्टमर बनकर आया। सिगरेट लेकर लाइटर से जलाने के बाद 20 रुपए निकालकर दिए।

शॉप संभाल रही मोहन लाल की पत्नी के मुड़ते ही बदमाश ने अंदर घुसकर झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली। चिल्लाकर शोर मचाने पर बदमाश तेजी से भागकर बाइक सवार दोस्त के पास पहुंचा। शोर सुनकर पीछा करने पर दोनों बदमाश तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेजों को भी खंगाला गया। पुलिस टीम फुटेजों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines