Home » राजस्थान » जयपुर में ब्लैकमेल कर युवती से गैंगरेप:धोखे से पिलाई नशीली ड्रिंक, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी

जयपुर में ब्लैकमेल कर युवती से गैंगरेप:धोखे से पिलाई नशीली ड्रिंक, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी

जयपुर में ब्लैकमेल कर एक युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। धोखे से आरोपियों ने उसके नशीला पेय पिलाया। अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देकर उसके साथ रेप किया। मुहाना थाने में पीड़ित युवती ने चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) आदित्य कांकडे कर रहे है।

पुलिस ने बताया- मुहाना की रहने वाली 23 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण चारों युवकों से उसकी जान-पहचान के साथ बातचीत है। आरोप है कि कुछ समय पहले चारों आरोपी उससे मिले थे। बातचीत के दौरान आरोपियों ने धोखे से उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देकर उसके साथ दरिंदगी की। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। मुहाना थाने में कोर्ट से आदेश करवाकर पीड़ित युवती ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने गैंगरेप और आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से