Home » राजस्थान » सीएम की सुरक्षा में चूक, गलत जगह उतारा चार्टर प्लेन:दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटाया; कंपनी बोली-एक जैसी एयरस्ट्रिप के कारण हुआ भ्रम

सीएम की सुरक्षा में चूक, गलत जगह उतारा चार्टर प्लेन:दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटाया; कंपनी बोली-एक जैसी एयरस्ट्रिप के कारण हुआ भ्रम

सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पायलटों ने सीएम का चार्टर विमान गलत जगह पर लैंड करा दिया। मामला 31 जुलाई का दोपहर 1:18 बजे का है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है।

वहीं, चार्टर प्लेन की कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि दोनों एयरस्ट्रिप की स्थिति एक जैसी है, इसलिए भ्रम हुआ था। कंपनी की रिपोर्ट के बाद DGCA ने फिलहाल दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है।

दरअसल, चार दिन पहले सीएम दिल्ली से फलोदी के लिए फाल्कन-2000 चार्टर विमान से रवाना हुए थे। उस समय विमान को फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था। लेकिन वह गलती से शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतर गया।

पायलटों को चूक का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत विमान को फिर से उड़ाया और करीब 5 किमी दूर स्थित फलोदी वायुसेना स्टेशन पर उतारा। यहां से सीएम हेलिकॉप्टर से रामदेवरा पहुंचे थे। फिर इसी विमान से जयपुर लौटे थे।

31 जुलाई को सीएम भजनलाल रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ-2025 में पहुंचे थे।
31 जुलाई को सीएम भजनलाल रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ-2025 में पहुंचे थे।

एक जैसी एयरस्ट्रिप के कारण हुआ भ्रम राज्य सरकार सीएम और राज्यपाल की हवाई यात्रा के लिए चार्टर प्लेन और हेलिकॉप्टर किराए पर लेती है। इस यात्रा के लिए भी निजी कंपनी का चार्टर प्लेन आया था। यात्रा के बाद चार्टर कंपनी की रिपोर्ट से गलत एयरपोर्ट पर लैंडिंग का खुलासा हुआ।

कंपनी का कहना था कि इस चूक के पीछे वजह दोनों एयरस्ट्रिप की स्थिति है। दोनों एयरस्ट्रिप की रनवे दिशा, दृश्य विशेषताएं और भौगोलिक स्थिति मिलती-जुलती हैं, जिसके चलते पायलटों को भ्रम हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से