उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में बीती रात चोर घर के आंगन में रखी एक बाइक चुराकर ले गए। बदमाशों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी कैमरे को स्टील के लोटे से ढक दिया, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। हालांकि दूसरे कैमरे में वारदात कैद हो गई। घटना रेलवे गेट स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास की है। जहां देवेन्द्र चौधरी के मकान में उनकी स्प्लेंडर बाइक खड़ी थी।
चोर रात करीब 2 बजे आए और उनकी बाइक चुराकर ले गए। सुबह जब प्रार्थी ने देखा तो बाइक गायब थी। उन्होंने अपने मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो चोरी की वारदात का पता लगा। उन्होंने डबोक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है।

5 बाइक के बीच खड़ी स्प्लेंडर को ले गए चोर प्रार्थी देवेन्द्र ने बताया कि घर के बाहर उनके परिवार की 5 बाइक खड़ी थी। जिसमें स्कूटी, बुलेट, शाइन आदि बाइक थी। उनके बीच में ही देवेन्द्र की स्प्लेंडर बाइक खड़ी थी। उन्होंने बताया कि वे कैम्फर सप्लाई का काम करते हैं। ऐसे में आंगन में लोटा सहित अन्य बर्तन रखे हुए थे।
चोरों ने लोटे से सीसीटीवी कैमरे ढंक दिया। हालांकि दूसरे कैमरा चेक किया तो 2 बदमाशों बाइक ले जाते दिखे। उनका कहना है कि क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करनी चाहिए। ताकि चोरों में खौफ रहे।
