Home » राजस्थान » ट्रैफिक ड्यूटी के बीच थानाधिकारी शतीश भारद्वाज ने निभाई राखी की रस्म

ट्रैफिक ड्यूटी के बीच थानाधिकारी शतीश भारद्वाज ने निभाई राखी की रस्म

जयपुर!रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के वचनों का प्रतीक है। इसी भावना को शनिवार को पुरानी चुंगी, आगरा रोड, थाना जामडोली क्षेत्र में एक अनूठा रूप देखने को मिला। यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने में व्यस्त थानाधिकारी शतीश भारद्वाज एवं पुलिसकर्मी ड्यूटी निभा रहे थे कि तभी बहनों ने उन्हें राखी बांधकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।सड़क पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हुए, गर्मी और भीड़ के बीच पुलिसकर्मियों ने मुस्कुराते हुए अपनी कलाई आगे बढ़ाई, और बहनों ने प्रेम और आशीर्वाद के धागे से उसे सजाया। इस पल में कर्तव्य और रिश्ते का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने राहगीरों के दिलों को छू लिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मियों का यह समर्पण सराहनीय है — त्योहार के दिन भी वे अपनी जिम्मेदारी को पहले रखते हैं और साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को निभाना नहीं भूलते।त्योहार और सेवा-भाव का यह नजारा न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सुरक्षा और भाईचारा दोनों साथ-साथ चल सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के