Poola Jada
Home » राजस्थान » बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹10,000 का इनामी तस्कर सहित दो गिरफ्तार, 1.76 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹10,000 का इनामी तस्कर सहित दो गिरफ्तार, 1.76 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

जयपुर 9 अगस्त। बाड़मेर में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। नागाणा पुलिस और डीएसटी ने मिलकर ₹10,000 के इनामी अपराधी मुन्ना उर्फ कुंभाराम जाट पुत्र रुपाराम निवासी भाड़खा हाल रामनगर और उसके साथी देवाराम जाट पुत्र दीपा राम जाट निवासी खानजी का तला चौखला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 1 क्विंटल 76 किलो 695 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹30 लाख है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि यह कार्रवाई महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष नाकाबंदी अभियान का हिस्सा थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी मुन्ना उर्फ कुंभाराम जाट पर पुलिस थाना शिव के एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले 30 महीनों से फरार होने के कारण ₹10,000 का इनाम घोषित था। यह एक शातिर तस्कर है, जिसने तस्करी को अंजाम देने के लिए अपनी अर्टिगा कार को एम्बुलेंस का रूप दिया हुआ था।

एसपी मीणा ने बताया कि इससे पहले भी वह इसी तरीके से तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने डोडा पोस्त और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें उन्होंने चित्तौड़गढ़ निवासी बबलू उर्फ रतन द्वारा उसे सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। चौखला स्थित मुन्ना राम के खेत पर छापामार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना नागाणा थानाधिकारी जमील खान, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कंवरा राम, मालाराम, जोगाराम, निम्ब सिंह, करतार सिंह और चालक कांस्टेबल रामसिंह शामिल थे। इसके साथ ही डीएसटी टीम प्रभारी कांस्टेबल प्रेमाराम, शिवरतन, हरलाल पुनिया, विरेन्द्र चौधरी, नखत सिंह, रामस्वरूप, आइदान सिंह, संदीप कमांडो, देवाराम, किशोर और चालक कांस्टेबल स्वरूप सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांस्टेबल हरलाल पुनिया का विशेष योगदान रहा।

————–

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के