Home » राजस्थान » जयपुर में युवक पर फायरिंग:दोस्त के झगड़े में लगी गोली, पुराना विवाद चल रहा था

जयपुर में युवक पर फायरिंग:दोस्त के झगड़े में लगी गोली, पुराना विवाद चल रहा था

जयपुर में देर रात एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घायल युवक हर्षवर्धन का एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हर्षवर्धन की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मानसरोवर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना मानसरोवर थाना इलाके की है।

सीआई मानसरोवर लखन खटाना ने बताया- वंदे मातरम रोड स्थित चारबाग गार्डन रेस्टोरेंट के पास देर रात कुछ युवकों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। पाली के रहने वाले घायल युवक हर्षवर्धन के साथी खुशहाल का भांकरोटा के लोकेन्द्र गुर्जर से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद था। लेकिन विवाद शांत हो गया था।

पिस्टल से फायर किया

दो-तीन दिन पहले दोबारा विवाद हुआ। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी देना शुरू कर दिया। दोनों युवक अपने साथियों के साथ वंदे मातरम सर्किल पर पहुंचे। विवाद बढ़ा तो लोकेन्द्र गुर्जर ने अपने पिता की लाइसेंस वाली पिस्टल से फायर कर दिया। गोली हर्षवर्धन के कंधे पर लगी। इस के बाद लोकेन्द्र अपने साथियों के साथ कार से भांकरोटा की तरफ निकल गया। कार को भांकरोटा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवीण ने पकड़ा। लोकेन्द्र गुर्जर से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। हथियार लोकेन्द्र के पिता बनवारी गुर्जर का बताया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के