श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में 7 अगस्त की रात को एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। तीन दिन बाद रविवार को मृतका की शिनाख्त अमरसर के हनुतपुरा निवासी मीना देवी (41) के रूप में हुई है।
जीआरपी पुलिस थाना नीमकाथाना के एएसआई मुखाराम ने बताया-मृतका के पति ओमप्रकाश रैगर ने शिनाख्त की। ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 6 सालों से मानसिक रूप से बीमार थी।
ओमप्रकाश संविदा पर सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। 4 अगस्त को वे और उनकी तीनों बेटियां स्कूल गए हुए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वे घर पहुंचे तो मीना देवी घर पर नहीं थी।
उन्होंने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 5 अगस्त को अमरसर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि श्रीमाधोपुर सीएचसी में एक महिला की लाश शिनाख्त के लिए रखी हुई है।
जीआरपी थाना के एएसआई मुखाराम ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना रेलवे स्टेशन से 500 मीटर और पंचाली फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। मृतका के पास कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण तीन दिन तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
