Home » राजस्थान » बेटा फिल्म स्टार को धमका रहा, परिवार रो रहा:हैरी बॉक्सर का छोटा भाई बोला- 3 रात से सोया नहीं, पुलिस परेशान करती है

बेटा फिल्म स्टार को धमका रहा, परिवार रो रहा:हैरी बॉक्सर का छोटा भाई बोला- 3 रात से सोया नहीं, पुलिस परेशान करती है

कॉमेडियन और फिल्म एक्टर कपिल शर्मा को धमकाने वाला लॉरेंस गैंग का हैरी बॉक्सर के गुनाहों की सजा परिवार भुगत रहा है। हैरी विदेश में बैठा पूरी तरह क्राइम की दुनिया से जुड़ गया है। कोटपूतली-बहरोड़ के चतरपुरा के आढी गैली में परिवार का कहना है कि मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। परिवार ने हैरी को बेदखल कर दिया है।

कपिल शर्मा को धमकी देने वाले इस बदमाश के परिवार के हालात देखने भास्कर रिपोर्टर कोटपूतली-बहरोड़ के आढी गैली गांव पहुंचा।

आगे पढ़िए हैरी बॉक्सर के गांव से रिपोर्ट…

हैरी बॉक्सर के बारे में पूछते ही परिवार ने सबसे पहले परिवार ने पेपर की एक कटिंग निकालकर दिखाई। इसे दिखाते हुए परिवार ने बताया कि बेटे को बेदखल कर रखा है।
हैरी बॉक्सर के बारे में पूछते ही परिवार ने सबसे पहले परिवार ने पेपर की एक कटिंग निकालकर दिखाई। इसे दिखाते हुए परिवार ने बताया कि बेटे को बेदखल कर रखा है।

भाई को पकड़ कर ले गई थी पुलिस हैरी बॉक्सर का छोटा भाई विक्रम फाइनेंस कंपनी में काम करता है। विक्रम ने बताया- 9 अगस्त की सुबह ही जयपुर से आया हूं। एक दिन पहले पुलिस ले गई थी। रात भर वहीं रखा। सुबह साढ़े 4 बजे गांव पहुंचा हूं। पिछले 3 रात से सोया भी नहीं हूं।

विक्रम ने बताया- तकलीफ इतनी कि बता नहीं सकता। कभी-कभार तो मन में खुद को खत्म करने के विचार तक आते हैं। परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर है। पिता बुजुर्ग हो चुके हैं। वे भी सदमें में हैं। उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब रहने लगा है। घर में महिलाओं की यही हालत है।

हालत बताते हुए रोने लगे चाचा गांव के बस स्टैंड के पास मौजूद हैरी बॉक्सर के चाचा रामकरण ने रोते हुए बताया- हमारा दोष क्या है? हमें इतना परेशान किया जाने लगा है कि अपना दर्द भी बयां नहीं कर सकते। इतना बोलते ही वे खुद को रोक नहीं सके। रोने लग गए।

चाचा बोले- हमारे परिवार का पहले इतना रसूख हुआ करता था कि गांव में छोटे-मोटे झगड़ों में हमारा फैसला मान लिया जाता था। पुलिस के आने की नौबत नहीं होती थी। अब पुलिस मन चाहे जब उठा ले जाती है। यह दर्द उनको बार-बार रुला देता है।

एक बार दोनों भाइयों (हैरी बॉक्सर के पिता और चाचा) को भी पुलिस उठा ले गई थी। अब कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद हैरी बॉक्सर के छोटे भाई को पुलिस ने जयपुर से एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स ने डिटेन कर लिया था।

कोटपूतली-बहरोड़ के आढी गैली गांव में हैरी बॉक्सर के परिवार का घर। जो बड़े-बड़े पेड़ से ढका हुआ दिखा।
कोटपूतली-बहरोड़ के आढी गैली गांव में हैरी बॉक्सर के परिवार का घर। जो बड़े-बड़े पेड़ से ढका हुआ दिखा।

गांव वाले बोले- हैरी एक अकेला गलत आदमी निकल गया गांव के नन्नूराम मीणा ने बताया- हैरी की वजह से पूरा परिवार परेशान है। हैरी एक अकेला गलत आदमी निकल गया। वरना पूरा परिवार अच्छा है। वैसे गांव के लोगों ने ज्यादा देखा भी नहीं है। वो ज्यादा बाहर ही रहा है। जो आदमी घर छोड़ गया। अब पीछे परिवार ही परेशान है। गांव के लोग भी परेशान हैं।

जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग के बाद फरार हुआ ग्रामीणों ने बताया- हैरी ने जयपुर में रिटायर्ड IAS को भी पीटा था। करौली में एक पुलिसकर्मी को मुर्गा बनाकर पीटा था। सीकर की एक लूट में भी नाम आया था। जयपुर के जी क्लब पर लॉरेंस गैंग की तरफ से फायरिंग हुई थी। इसके बाद हैरी घर छोड़कर चला गया था।

10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं हैरी बॉक्सर पर 10 साल से ज्यादा समय में हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने और लूट के 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे अलवर से बाहर के हैं। हैरी ने जयपुर, धौलपुर, सीकर और करौली में वारदात की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के