राजसमंद में 10 दिन के इंतजार के बाद आज शाम को मेघ मेहरबान हुए और शहर में जमकर बारिश हुई। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के बीच शाम करीब 5.30 बजे अचानक काली घटाएं छाईं और तेज बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कों और नालों में पानी बहने लगा।
तेज बारिश के दौरान पैदल आवाजाही पूरी तरह बाधित रही और वाहन चालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कलालवाटी, भंवरिया और 100 फीट रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया।लगातार 10 दिनों से सूखे की स्थिति के बाद बारिश से लोगों को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हुआ।
बारिश थमने के बाद प्रमुख पर्यटन स्थल नो चौकी पाल और एरिगेशन की पाल पर लोग पहुंचे और ठंडी हवाओं व झील किनारे के नजारे का आनंद लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बारिश खेती और जलस्तर दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 10