Home » राजस्थान » एक्टर भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को मिला राजस्थान प्रवासी सम्मान:मुम्बई में सम्मानित किया गया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और दीया कुमारी रहीं मौजूद

एक्टर भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को मिला राजस्थान प्रवासी सम्मान:मुम्बई में सम्मानित किया गया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और दीया कुमारी रहीं मौजूद

महाराष्ट्र के भायंदर (पश्चिम) स्थित मैक्सस डोम एंड बैंकेट्स में राजस्थानी प्रवासी फाउंडेशन की ओर से समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अभिनेता एवं मॉडल भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को राजस्थान प्रवासी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन प्रवासी राजस्थानियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, समर्पण और उपलब्धियों से अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। साथ ही राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को देश-विदेश में भी प्रतिष्ठित किया है।

इस समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भूपेंद्र सिंह जाड़ावत ने क्लास ऑफ 83, इत्तू सी बात, डब्बा कार्टल और मॉर्डन लव मुम्बई जैसी चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए भी नामांकित किया जा चुका है।

समारोह में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और कई विशिष्ट प्रवासी राजस्थानियों को भी सम्मानित किया गया। देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और गौरव का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, महंत प्रताप पुरी विधायक, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह, रतन सिंह, भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय की एकजुटता और योगदान की सराहना करते हुए कहा- चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न चले जाएं, हमारी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव हमेशा बना रहता है। प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी जड़ों से जुड़े हैं, बल्कि जहां भी रहते हैं वहां की प्रगति में भी योगदान देते हैं। राजस्थान सरकार Ease of Doing Business, निवेश, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है ताकि राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जा सके।

कार्यक्रम में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, त्यौहारों, उद्योग-व्यापार और सामाजिक सेवा में प्रवासियों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया। मंच से प्रवासी बंधुओं को राजस्थान आने और निवेश करने का भी आमंत्रण दिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के