शहर की रानपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नाकाबंदी के दौरान जयपुर निवासी तस्कर से 80 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। ये नशे की खेप सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। तस्कर शरीफ उर्फ टेम्पू (27) शक्ति कॉलोनी आमगढ़,थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला जयपुर का रहने वाला है। जो झालावाड़ से कोटा की तरफ आ रहा था।
रानपुर थाना SHO रामविलास मीणा ने बताया कि 10 अगस्त को कोटा झालावाड़ NH 52 पर जगपुरा चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। हाइवे पर रामदेवरा जाने वाले यात्री पैदल पैदल जा रहे थे। रात 8 बजे करीब झालावाड़ की तरफ से तस्कर पैदल पैदल अकेला ही आ रहा था।उसके पास एक पिठु बैग था। संदिग्ध लगने पर उसे रोका और बैग की तलाशी ली। बैग में प्लास्टिक की थैली में हल्के भूरे रंग का पाउडर (396 ग्राम स्मैक) मिला। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए के आसपास है। तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जब्त किया। नशे की खेप कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी, इस बारे में जांच की जा रही है । प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 19 जुलाई को ही जेल से बाहर आया था।
