जयपुर के सदर थाना पुलिस ने राखी पर बहन से मिलने आये एक युवक के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि राखी पर वह अपनी बहनों को गिफ्ट देना चाहते थे इस के लिए उन्होंने लूट करना का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया। तीनों युवकों ने जोधपुर से आए युवक का पहले अपहरण किया फिर उस के पैसे लूट कर उसे सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग गए।
डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि सूरज सिंह उर्फ शेरू (23) निवासी करणी विहार, यश राठौड़ उर्फ कानू (19) निवासी कालवाड़ रोड हाथोज और सोनू बैरवा (21) निवासी सरवाड़-अजमेर हाल करणी विहार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए पैसे जुटाने के इरादे से वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर करणी विहार, करधनी और मानसरोवर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिवादी पंकज कुमार निवासी नोहर, हनुमानगढ़ 8 अगस्त की रात ट्रेन से जयपुर आया थे। जयपुर जंक्शन से बहन के घर जाने के लिए कैब बुक की। रास्ते में धाबास पुलिया के पास 3 युवकों ने बाइक रुकवाकर पंकज का अपहरण कर लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए 3000 रुपए व फोन पे से 16300 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में ठीम बनाई गई। एसआई दिनेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और गिरीराज ने तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
