Home » राजस्थान » छात्रसंघ-चुनाव की मांग को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठे छात्र:बोले- चुनावी फीस वसूलने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन कर रहा मनमानी

छात्रसंघ-चुनाव की मांग को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठे छात्र:बोले- चुनावी फीस वसूलने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन कर रहा मनमानी

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता शुभम रेवाड़ अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होंगे, हमारा अनशन जारी रहेगा।

छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आम छात्रों से एडमिशन फीस के साथ ही चुनावी शुल्क भी वसूला गया था। जिसके बाद से ही आम छात्र पिछले लंबे वक्त से यूनिवर्सिटी चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा हमारे वाजिब मांग की सुनवाई नहीं की जा रही है।

शुभम ने बताया कि इस बार छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र न सिर्फ यूनिवर्सिटी बल्कि, सड़कों पर उत्तर भी विरोध जाता चुके हैं। यूनिवर्सिटी से पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी रहे सांसद-विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भी सरकार से चुनाव की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के कानून में जू तक नहीं रेंग रही है।

इसके बाद मैंने आज से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है। अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द से जल्द हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो मैं यहां यूनिवर्सिटी में ही आमरण अनशन पर बैठ अपनी जान दे दूंगा, लेकिन इस बार छात्र संघ चुनाव करा कर ही दम लूंगा।

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले लंबे वक्त से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां NSUI से जुड़े छात्रों ने मुख्यमंत्री की बारात निकल छात्र संघ चुनाव की मांग की थी। तो वहीं ABVP से जुड़े छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाल अपना विरोध जताया था। इसके साथ ही कुछ छात्र जल समाधि, तो कुछ छात्र जमीन समाधि में बैठ चुनाव की मांग भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कोई फैसला या सहमति नहीं बन पाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के