Home » राजस्थान » जयपुर में सवारी बनकर बैठे बदमाश, टैक्सी कार लूटी:घूमने के बहाने की थी बुक, मारपीट कर ड्राइवर को उतारा

जयपुर में सवारी बनकर बैठे बदमाश, टैक्सी कार लूटी:घूमने के बहाने की थी बुक, मारपीट कर ड्राइवर को उतारा

जयपुर में सवारी बनाकर बैठे बदमाशों के टैक्सी कार लूटने का मामला सामने आया है। घूमने के बहाने टैक्सी कार को बुक किया गया था। रास्ते में मारपीट कर ड्राइवर को नीचे उतारकर बदमाश कार लूटकर फरार हो गए। कालवाड़ थाने में पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- कार लूट की वारदात भरतपुर के डीग निवासी सीताराम (25) के साथ हुई। वह जयपुर एयरपोर्ट के पास रहकर ओला-उबर कंपनी में टैक्सी कार चलाता है। 9 अगस्त को खाटूश्यामजी जाने के लिए उसकी टैक्सी कार को बुक किया गया था। खाटूश्यामजी दर्शन कर उसने सवारियों को उनकी बताई जगह पर उतार दिया। 10 अगस्त की रात करीब 12 बजे दोबारा उसकी टैक्सी को जयपुर से बाहर जाने के लिए बुक किया गया।

बुक करने पर 200 फीट बाइपास से कार में दो लड़के और दो लड़कियां बैठे। हाथोज बस स्टेंड के पास कार सही नहीं चलाने की कहकर रुकवा ली। कार खुद ड्राइव करने की कहकर ड्राइवर से मारपीट कर उसे नीचे उतरा दिया। मारपीट कर सवारी बनकर बैठे बदमाश उसकी टैक्सी कार (हुंडई ऑरा) को छीन ले गए। कालवाड़ थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार व लुटेरों का सुराग नहीं लगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के